उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स हॉस्पिटल से एक अच्छी खबर सामने आ रही हैं। बता दे कि ऑपरेशन स्माईल (INC) और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के बीच एक समझौता ज्ञापन किया गया है। बताया जा रहा है कि इस समझौते के तहत एम्स में जन्म से कटे होंठ और मुंह के अंदर कटे तालु के मरीजों का ऑपरेशन नि:शुल्क किया जाएगा।
वहीं इसी को लेकर कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने बताया कि कई ऐसे बच्चे और वयस्क है जो कटे होंठ व तालू की समस्या से जूझ रहे हैं। इसलिए ऐसे लोगों के लिए संस्थान के प्लास्टिक चिकित्सा विभाग निःशुल्क सर्जरी की सुविधा देगा। वहीं दूसरी तरफ ऑपरेशन स्माईल के कार्यकारी निदेशक अभिषेक सेन गुप्ता ने कहा कि ऑपरेशन स्माईल संस्थान के अनुसार प्रत्येक बच्चा सुरक्षित और उच्च गुणवत्ता युक्त सर्जरी का अधिकार रखता है। यह संस्था बच्चों के इस सुनिश्चित करता है। वहीं अभिषेक सेन गुप्ता पिछले 40 वर्षो से इस संस्था के साथ जुड़े हैं।
वहीं डॉ. देवरती चट्टोपाध्याय ने बताया कि ऑपरेशन स्माईल और एम्स के बिच हुए समझौते के अनुसार एम्स में नि:शुल्क सर्जरी के साथ-साथ स्पीच थेरेपी, डेंटल उपचार, पोषण और व्यापक देखभाल की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।