उत्तराखंड के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को एक नई जिम्मेदारी मिली है।जहाँ कांग्रेस हाईकमान ने हरक सिंह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। बताया जा रहा है कि उन्हे पर्यवेक्षक बनाया गया है। उड़ीसा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में समन्वय बनाने के लिए पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।
जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ओडिशा चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की तैनाती के आदेश जारी किए। इस जारी आदेश में मीनाक्षी नटराजन, हरक सिंह रावत और परगट सिंह को पर्यवेक्षक बनाया गया हैं।
गौरतलब, हरक सिंह रावत पिछले कई समय से पोखरो सफारी मामले फंसे हुए हैं और ईडी की जांच कासामना कर रहे हैं। वहीं पिछले महीने ही ईडी ने हरक सिंह रावत के आवास छापेमारी भी की थी।