चारधाम यात्रा मार्ग पर आज रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर चिरबासा के पास पहाड़ी से अचानक भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर नीचे सड़क पर गिर गए। इस दौरान यात्रा पर जा रहे तीन तीर्थयात्री की मलबे के नीचे आने से मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए। वहीं, अभी भी कई यात्रियों के मलबे में दबे होने की आशंका है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना आज सुबह साढ़े सात बजे की बताई जा रही है। वहीं इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। जहाँ अभी भी राहत एवं बचाव कार्य जारी है।