UKPSC New Job 2024: जरूरी खबर… आयोग लेक्चरर पदों पर भर्ती के लिए कल शुरू करेगा आवेदन, जाने पूरी जानकारी

उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर है जो सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं। बता दे कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने ग्रुप-सी सेवा (सामान्य शाखा और महिला शाखा) सहित 613 लेक्चरर पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। वहीं अब इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 अक्तूबर यानी कल से शुरू हो जाएंगे। जोकि 20 दिनों तक होंगे। इसके बाद 7 नवंबर को आवेदन विंडो बंद हो जाएगी। जबकि आवेदन पत्र में संशोधन करने के लिए 19 से 28 नवंबर तक का समय मिलने वाला है।

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों के लिए आवेदन शुल्क भी तय किया गया है। जिसमें सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस- 172.30 रुपये, एससी, एसटी- 82.30 रुपये,
पीडब्ल्यूडी- 22.30 रुपये शुल्क होगा। जिसका भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग, डेबिट, क्रेडिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है।

जानकारी के अनुसार, इन पदों के लिए लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जाएगा। जहाँ लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ होगी। इनमें से स्क्रीनिंग टेस्ट में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ही साक्षात्कार लिया जाएगा।

वहीं इसके अलावा इन पदों के लिए कुछ शैक्षणिक योग्यता भी तय की गई है। जिसमें अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त हो। साथ ही वह भारतीय निवासी होना चाहिए। जिसकी आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *