हल्द्वानी के रामपुर रोड पर बेलबाबा के पास सोमवार सुबह सड़क हादसा हो गया। जहाँ पर कार के पेड़ से टकराने पर मां-बेटे की मौत हो गई। जबकि हादसे में बड़ा बेटा घायल हो गया है।
जानकारी के अनुसार, आजाद नगर निवासी मोहम्मद आरिफ की पत्नी शबाना परवीन (48), बड़ा बेटा अब्दुल रहमान उर्फ लवी (21) और छोटा बेटा यजान सैफी (16) रविवार को अपने रिश्तेदार के यहाँ शादी समारोह में शिरकत करने मुरादाबाद गए थे। लेकिन रविवार शाम हल्द्वानी के नया बाजार में आग लगने की खबर आई। जहाँ आग लगी थी उसी गली में आरिफ की मशीन की दुकान भी है। इसकी खबर लगते ही दोनों बेटे परेशान हो गए। जिसके बाद अगले दिन तड़के करीब तीन बजे वे रामपुर रोड पर बेलबाबा के पास पहुंचे, इसी दौरान कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।
यह टक्कर इतनी तेज से लगी थी कि कार के परखचे उड़ गए। वहीं इस हादसे में शबाना और यजान की मौत हो गई। जबकि बड़ा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।