Big Breacking : VC MDDA बंशीधर तिवारी ने लिया बड़ा एक्शन, सुपरवाइजर को किया सस्पेंड, ये थी वजह

प्रदेश की राजधानी देहरादून से एक बड़ी कार्यवाई की खबर सामने आ रही है। यहाँ पर एमडीडीए वीसी बंशीधर तिवारी ने एक बड़ा एक्शन लिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने सुपरवाइजर को सस्पेंड कर दिया है। कार्रवाई उन्होंने मिथ्या जानकारी देने पर की है। वहीं अब वीसी ने इस मामले में जांच करने के आदेश भी दे दिए है। इसके लिए एक अधिशासी अभियंता को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि गुरुवार को अवनीश मजूमदार और उनकी पत्नी प्राधिकरण कार्यालय में उपाध्यक्ष से मिले। इस मुलाकात में उन्होंने उपाध्यक्ष को इस बात से अवगत कराया कि ग्राम जसपुर पुरूकुल देहरादून में उनके द्वारा बनाए जा रहे भवन के सम्बन्ध में प्राधिकरण में एक वाद दायर हुआ है। वहीं निर्माण के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए बताया कि क्षेत्रीय सुपरवाईजर द्वारा उक्त निर्माण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि यह क्षेत्र प्राधिकरण की सीमा में नहीं आता है इसलिए उक्त निर्माण कार्य को किया जा सकता हैं।

वहीं इस मामले में महाबीर सिंह, सुपरवाईजर प्रथम दृष्ट्या दोषी पाया गया हैं। इसलिए कार्रवाई करते हुए वीसी ने सुपरवाइजर महाबीर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। साथ ही महाबीर सिंह के विरूद्ध आरोप पत्र तैयार किए जाने एवं प्रकरण में विस्तृत जांच किए जाने के लिए सुनील कुमार, अधिशासी अभियंता को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। वहीं इस जांच अधिकारी से अपेक्षा की गई है कि वो 15 दिन के अन्दर विस्तृत आरोप पत्र तैयार कर प्रस्तुत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *