प्रदेश में चारधाम यात्रा शुरू हुए 24 दिन हो गए है। जहाँ अभी भी चारों धामों में दर्शन के लिए श्रद्वालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि अब तक 15.67 लाख श्रद्वालु चारधामों व हेमकुंड साहिब के दर्शन कर चुके हैं। वहीं यात्रा के शुरूआती 10 दिन में ही दर्शन करने वालों की संख्या 5.69 लाख से अधिक रही थी।
जबकि यात्रा के 14 दिन में 9.97 लाख से ज्यादा दर्शन के लिए आए। इस साल चारधाम यात्रा जहाँ 10 मई से शुरू हुई तो वहीं हेमकुंड साहिब की यात्रा 25 मई से शुरू हुई।
वहीं इस बार शुरुआती दिनों में ही धामों में दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ की वजह से यात्रा मार्गों पर घंटों जाम लगने से सरकार व प्रशासन को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी। जिसे देखते हुए भीड़ नियंत्रित करने के लिए सरकार ने ऑफलाइन पंजीकरण पर भी रोक लगाई थी। लेकिन अब एक जून से फिर से आफलाइन पंजीकरण खोल दिया गया है।