हरिद्वार में आज सुबह मंगलवार को नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित पुराना औद्योगिक क्षेत्र की एक केमिकल की फैक्टरी में अचानक भीषण आग लग गई। कुछ ही समय में आग ने विकराल रूप ले लिया। जहाँ चारो ओर लपटें और धुआं आसमान में उठता देख हड़कंप मच गया। वहीं मौके पर मौजूद फैक्टरी में काम कर रहे कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई।
इस घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की कई टीमें मौके पर पहुंची। जो आग बुझाने में जुट गई हैं। वहीं सीएफओ अभिनव त्यागी, एफएसओ शिशुपाल सिंह नेगी, नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे। आग लगने पर कई संख्या में लोगों भीड़ जुट गई।
इसके अलावा फैक्टरी के आसपास के भवन और गोदाम से भी सामान निकाल कर बाहर फेंका जा रहा है। वहीं केमिकल फैक्टरी से सटे एक भवन में आग पूरी तरह फैल चुकी है। यदि भवन में सिलेंडर जैसी वस्तुएं आग की चपेट में आईं तो बड़ा खतरा भी हो सकता है। अभी भी सात पानी के टैंकर आग बुझाने में लगे हुए हैं।