उत्तराखंड में आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर चुनावी प्रचार जोरों पर हैं। वहीं कांग्रेस के स्टार प्रचारक भी अपने प्रत्यसियों के लिए वोट करने की अपील करने पहुँच रहे हैं। वहीं इसी कड़ी में शनिवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की रुड़की में जनसभा आयोजित हुई। इस दौरान केएलडीएवी मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत के समर्थन में वोट करने की अपील की। साथ ही प्रियंका गाँधी ने चुनावी सभा में केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। और कहा, भाजपा के शासनकाल में बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हजारों-करोड़ों रुपये के कर्ज माफ हो रहे, जबकि किसानों के 10 हजार रुपये तक के भी कर्ज माफ नहीं किए जा रहे हैं। जिस कारण किसान आत्महत्या कर रहा है।
वहीं प्रियंका गाँधी ने भाजपा समेत अन्य पार्टियां पर आरोप लगाया कि ये जनता को केवल बहकाने का काम कर रही हैं। प्रियंका ने इस जनसभा की शुरुआत हर-हर गंगे का जयकारा लगाकर की। वहीं अपने संबोधन में उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा, सरकार जीएसटी के नाम पर छोटे व्यापारियों को लूट रही है। वहीं भाजपा के 10 साल के शासनकाल में आज भी देश का युवा बेरोजगार है। जबकि प्रधानमंत्री ने नोटबंदी से फायदा केवल भाजपा को हुआ।
प्रियंका ने निशाना साधते हुए कहा, कालाधन जनता के सामने लाने का वादा किया था, लेकिन अब तक कालाधन वापस नहीं आया है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को भी घेरे में लिया और कहा पीएम मोदी केवल बड़े उद्योगपतियों के पास जाते हैं। आम जनता के संघर्ष की उन्हें कोई परवाह नहीं है। आज महंगाई चरम पर है। वहीं महिलाएं असुरक्षित हैं। प्रियंका ने कहा कि अब समय आ गया है, जब इस बहकाने वाली सरकार को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाए। इसी के साथ उन्होंने प्रदेश की पांचों सीटों पर कांग्रेस को विजयी बनाने का जनता से आह्वान किया। और हरिद्वार लोस सीट के प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के पक्ष में वोट करने की अपील भी की।
इस जनसभा में पूर्व सीएम हरीश रावत, कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत, भगवानपुर विधायक ममता राकेश, हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, विधायक फुरकान अहमद, चकराता विधायक प्रीतम सिंह, पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन, झबरेड़ा विधायक विरेंद्र जाती, विधायक रवि बहादुर, पूर्व राज्यमंत्री संजय पालीवाल, सचिन गुप्ता आदि लोग शामिल हुए।