Mukesh Ambani in Uttarakhand : उत्तराखंड पहुंचे मुकेश अंबानी, बदरीनाथ-केदारनाथ धाम के किए दर्शन, भोग के लिए पांच करोड़ रुपये का दिया दान

भारत के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी रविवार को उत्तराखंड दौरे पर रहे। जहाँ वे सुबह अपने प्राइवेट विमान से जाैलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। उसके बाद यहां से हेलीकाॅप्टर से बदरीनाथ धाम के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान बीकेटीसी के सदस्यों ने उनका स्वागत किया। बद्रीनाथ धाम में उन्होंने दर्शन कर पूजा अर्चना की। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सीईओ विजय थपलियाल ने बताया कि मुकेश अंबानी ने बदरीनाथ धाम में भोग के लिए दो करोड़ 51लाख रुपये की धनराशि का दान की हैं। यहाँ दर्शन के बाद मुकेश अंबानी केदारनाथ धाम दर्शन के लिए रवाना हुए। जहाँ पहुंचकर उन्होंने बाबा केदार की पूजा अर्चना की। और यहाँ भी दो करोड़ 51लाख की धनरशि दान की। बद्री- केदार के दर्शन करने के बाद वह दोपहर में मुंबई के लिए रवाना हुए।

आपको बता दें कि अंबानी परिवार भगवान बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में बड़ी आस्था रखते है। इसलिए मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ प्रत्येक वर्ष बदरीनाथ और केदारनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचते हैं। यही नही, उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य भी रह चुके हैं। वहीं हर साल मुकेश अंबानी के परिवार की ओर से बदरीनाथ और केदारनाथ धाम भोग के लिए धनराशि दान की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *