उत्तराखंड में तपती धूप के बीच आज बुधवार को मौसम ने करवट बदली और गर्मी से राहत मिली। दोपहर बाद अचानक झमाझम बारिश शुरू हो गई। साथ ही तेज आंधी तूफान चला। वहीं मौसम खराब होने के कारण ऋषिकेश एम्स में चार हेलीकॉप्टरों की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया जा रहा है कि इसमें से एक हेलीकॉप्टर में यूपी के एक मंत्री भी सवार थे।
इसे लेकर एम्स के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि विभिन्न हेली कंपनियों के चार हेलीकॉप्टरों की एम्स ऋषिकेश में इमरजेंसी लैंडिंग की। जानकारी के अनुसार ये सभी हेलिकॉप्टर चारधाम यात्रा के थे। इसमें एक हेलीकॉप्टर में यूपी के पीडब्ल्यूडी मंत्री सवार थे। वहीं अचानक मौसम खराब होने से इन हेलीकॉप्टरों का जौलीग्रांट एयरपोर्ट से एम्स डायवर्ट किया गया ।