Rishikesh News: मुख्यमंत्री धामी पहुंचे यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार के घर, हादसे पर जताया दुख, परिवार के सदस्यों को दिया दिलासा

ऋषिकेश के नटराज चौक के पास बीते दिनों एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई थी, जिसमें यूकेडी नेता व राज्य आंदोलनकारी त्रिवेंद्र पंवार समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। वहीं इस हादसे के बाद बुधवार सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार के घर पहुंचे। जहाँ उन्होंने हादसे पर दुख जताया और परिवार के सदस्यों का ढांढस बंधाया।

इस दौरान, सीएम धामी ने कहा कि त्रिवेंद्र पंवार का जाना एक अपूर्णीय क्षति है। वहीं उन्होंने पहले ही इस दुर्घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही ऋषिकेश में ट्रांसपोर्ट नगर के लिए सभी तैयारियां हो चुकी हैं। जहाँ पार्किंग की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

आपको बता दे कि, सोमवार को त्रिवेंद्र पंवार का पार्थिव शरीर ऋषिकेश एम्स से देहरादून रोड स्थित उनके आवास पर लाया गया था। इस दौरान कार्यकर्ताओं व स्थानीय निवासियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद पूर्णानंद घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। जहाँ उनके बेटे आलोक पंवार ने उनको मुखाग्नि दी।

वहीं अंतिम संस्कार के समय यूकेडी कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। वहीं, त्रिवेंद्र पंवार के निधन पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, निवर्तमान मेयर अनीता मंमगाई, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

इसके अलावा, यूकेडी के कार्यकारी केंद्रीय अध्यक्ष एपी जुयाल ने कहा कि त्रिवेंद्र पंवार हमेशा उत्तराखंड की समस्याओं पर मुखर रहे थे। जबकि उत्तराखंड राज्य निर्माण में उनकी अग्रणी भूमिका रही थी। यहीँ नही बल्कि वर्तमान में भी वह राज्य में भ्रष्टाचार, भूमाफिया, शराब माफिया समेत भू कानून और मूल निवास के लिए भी संघर्ष कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *