Roorkee News: सीएम धामी के घोषणा वाला निर्माणाधीन पुल गंगनहर में हुआ ध्वस्त, एक हफ्ते पहले ही शुरू हुआ निर्माण, बड़ा हादसा होने से टला

रुड़की के रेलवे पुल के पास गंगनहर पर बड़ा हादसा होने से टल गया है। जहां पर चार करोड़ की लागत से बनाया जा रहा निर्माणाधीन फुट ब्रिज बीते बृहस्पतिवार को गंगनहर में गिर गया। हालांकि, दीपावली के चलते मजदूर घर गए थे, और काम बंद पड़ा था। जिस वजह से कोई बड़ा हादसा नही हुआ।

आपको बता दे कि ये वहीं पुल हैं जोकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के तहत बनाया जा रहा था। जोकि रुड़की में पीरबाबा कॉलोनी से रेलवे स्टेशन को जोड़ने के लिए फुट ब्रिज बन रहा था। कुछ समय पहले इसका शिलान्यास 2023 में मुख्यमंत्री की ओर से किया गया था। जिसमें 3.97 करोड़ की लागत के पुल की जिम्मेदारी रुड़की लोक निर्माण विभाग को दी गई थी। वहीं हाल में ही दीपावली से पहले गंगनहर बंद होने पर लोनिवि की ओर से निर्माण कार्य तेजी से शुरू किया गया था।

बताया जा रहा हैं कि निर्माण कार्य शुरू कर संबंधित ठेकेदार ने पुल का ढांचा तैयार करके गंगनहर के ऊपर बांध दिया था। लेकिन 30 अक्तूबर की रात गंगनहर में पानी छोड़ा गया था। जबकि 31 अक्तूबर की सुबह करीब 10 बजे निर्माणाधीन पुल गंगनहर में गिर गया। कहा जा रहा है कि पुल का ढांचा कमजोर था और वह पानी का तेज बहाव नहीं झेल पाया। जबकि दूसरी तरफ लोनिवि के अधिकारियों का कहना है कि एक तार खुलने की वजह से हादसा हुआ है।

वहीं इस हादसे के बाद मुख्य अभियंता राजेश चंद्र शर्मा ने पुल क्षतिग्रस्त होने की घटना की प्रारंभिक जांच के लिए समिति गठित कर दी है। इसमें मुख्य अभियंता क्षेत्रीय की अध्यक्षता में गठित समिति में अधीक्षण अभियंता गोपेश्वर व अधीक्षण अभियंता डिजाइन देहरादून को सदस्य बनाया है। जहाँ अब समिति से सात दिन में रिपोर्ट मांगी है।

दूसरी तरफ, विपुल सैनी, अधिशासी अभियंता, लोनिवि, रुड़की का कहना है कि फुट ब्रिज निर्माण में काेई नुकसान नहीं हुआ है। सिर्फ एक तार खुलने की वजह से ये हादसा हुआ है। यहाँ पर सभी सामान पूरी तरह से सुरक्षित है। वहीं अब तीन नवंबर को मजदूरों के वापस आने पर, दुबारा से निर्माण कार्य तेजी से शुरू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *