केदारनाथ यात्रा मार्ग पर आज गौरीकुंड के समीप एक बोलेरो वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया। वहीं इस घटना की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ एसडीआरएफ एवं डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद रेस्क्यू एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।
इस हादसे के बारे में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि प्राथमिक सूचना के अनुसार वाहन में 14 लोग सवार थे जिनमें से 13 का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है। जबकि एक की तलाश अभी जारी है। सभी घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनको हायर सेंटर रेफर किया गया है।