प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को दो दिवसीय दौरे पर रुद्रप्रयाग पहुंचे हैं। यहाँ पहुँच उन्होंने सबसे पहले बाबा केदार के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर के दर्शन किए। बाबा केदार की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि आने वाले समय में चारधाम यात्रा गेमचेंजर साबित होगी।
इसे लेकर सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि यात्रा सालभर चलती रहे। जहां छह महीने केदारनाथ जबकि छह महीने शीतकाल में शीतकालीन यात्रा शुरू की जाएगी। वहीं इसके बाद, सीएम धामी ने ऊखीमठ के स्यालसौड़ में कृषि, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले में शिरकत की।