देश की सबसे बड़ी संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी) का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को घोषित हुआ। इस परिणाम के बाद उत्तराखंड का नाम रोशन हो गया। जहाँ हर बार की तरह इस बार भी उत्तराखंड के होनहार छात्रों ने अपना कमाल दिखाया है। अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद उत्तराखंड के होनहारों ने अपनी कामयाबी का लोहा मनवाया। बता दे कि अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी व पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी कुहू गर्ग ने 178वीं रैंक हासिल की है। वहीं इनके साथ ही कई होनहार छात्रों ने इस परीक्षा में अपना नाम रोशन किया है।
जानकारी के अनुसार राजधानी दून निवासी अंशुल भट्ट ने 22वीं रैंक हासिल कर प्रदेश और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। जबकि देहरादून के ही दीपेश सिंह ने 86वीं रैंक हासिल की है। इसके अलावा उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी कुहू गर्ग ने 178वीं रैंक हासिल की है। उनके साथ ही देहरादून जिले में एसडीआरएफ में बतौर डिप्टी कमांडेंट विजेंद्र डोभाल के बेटे तुषार डोभाल ने भी यूपीएससी में 284वीं रैंक हासिल कर बड़ी सफलता पाई है। इसी कड़ी में नौगांव उत्तरकाशी के मौराड़ी गांव निवासी रोमेल बिजल्वाण ने भी यूपीएससी परीक्षा में 353वीं रैंक हासिल प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है।