Uttarakhand Board Update : बोर्ड छात्र-छात्राएं के लिए जरूरी खबर…, ऑनलाइन पंजीकरण आवश्यक, वरना नहीं दे पाएंगे 10वीं-12वीं की परीक्षा

उत्तराखंड बोर्ड की तरफ से एक जरूरी खबर सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि यूके बोर्ड के 10वीं और 12वीं के संस्थागत छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन पंजीकरण जरूरी हो गया है अगर ऐसा नहीं किया तो वे वर्ष 2025-26 में बोर्ड परीक्षा नहीं दे पाएंगे। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव वीपी सिमल्टी ने यह बात कही हैं।

वहीं उन्होंने ऑनलाइन पंजीकरण कराने को लेकर सभी सीईओ को निर्देश जारी किया है। जारी निर्देश के अनुसार वर्ष 2023-24 में कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्र-छात्राओं का विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण किया गया था। लेकिन इनमें कुछ स्थानों पर छात्र-छात्राओं के नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, विषय, जाति, माध्यम, दिव्यांगता आदि की जानकारी गलत दिखाई दे रही है।

वहीं अब इस पंजीकरण डाटा का प्रयोग वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा के लिए किया जाना है। इसलिए अब छात्र छात्राओं को गलत और आधी अधूरी जानकारी को ठीक करने का अंतिम अवसर दिया जा रहा है। जिसके लिए पोर्टल 10 जून से 15 जुलाई तक खोला जा रहा है। यदि फिर भी कोई छात्र डाटा संशोधन से वंचित रह जाता है तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित प्रधानाचार्य की होगी।

इसके अलावा जारी निर्देश में यह भी कहा गया कि अगर विद्यालय से कक्षा 9वीं और 11वीं उत्तीर्ण करने के बाद छात्र ने किसी अन्य विद्यालय में प्रवेश ले लिया या वह कक्षा में फेल हो गया तो ऐसे छात्र-छात्राओं का विवरण हटाया जाए। जबकि अभी किसी विद्यालय से स्थानांतरित या फिर किसी दूसरे बोर्ड से विद्यालय में आने वाले छात्रों का विवरण अंकित नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *