उत्तराखंड में आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार चुनावी प्रचार कर रहे है। वहीं इसी कड़ी में सीएम धामी ने सुल्तानपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में घोटाला करने वालों को बख्शा नहीं जा रहा है। आज भ्रष्टाचारी या तो जेल में हैं या बेल पर हैं। इसी तरह आगे भी किसी भी भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जाएगा।
सोमवार को सुल्तानपुर कस्बे में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के पक्ष में वोट करने की अपील की। वहीं सीएम धामी ने कहा कि विपक्षी दल देश का नमक खाकर गद्दारी कर रहे हैं। भाजपा के कार्यकाल में भ्रष्टाचारियों और घोटाला करने वालों की खैर नहीं है। चाहे भ्रष्टाचार करने वाले मंत्री हों या अधिकारी सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में लूट की दुकानों के शटर पूरी तरह से बंद हो चुके हैं।
सीएम धामी ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि विपक्ष की सरकार ने जो काम 60 वर्षों में नहीं किए, वह मोदी सरकार ने 10 साल के कार्यकाल में कर दिखाया है। जहाँ कांग्रेस कार्यकाल में योजनाएं कुछ लोगों को ध्यान में रखकर बनाई जाती थीं और योजनाओं का लाभ केवल उन्हीं चुनिंदा लोगों को मिल पाता था। लेकिन नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश के गरीब, मजदूर, किसानों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई गई हैं। वहीं देश के अंतिम छोर तक इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
सीएम धामी ने कहा कि भाजपा ने अनुच्छेछ-370 हटाने और सीएए कानून लागू करने का काम किया है। जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी को कमल का बटन दबाकर तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है।
इस कार्यक्रम के दौरान राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लक्सर अमरीश गर्ग, निपेंद्र चौधरी, अरविंद अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य अंकित कश्यप, राजवीर सिंह, बिशनपाल, ऋषि पाल आदि उपस्थित रहे।