Uttarakhand News: अप्रैल में जनता के लिए खुल जाएगा राजधानी का 186 साल पुराना ‘राष्ट्रपति आशियाना’, अधिकारियों ने की दून में बैठक

राजधानी देहरादून के राजपुर रोड पर स्थित एतिहासिक राष्ट्रपति आशियाने की खूबसूरती का आनंद अब आम लोग भी ले सकेंगे। बता दे कि आगामी अप्रैल महीने से राष्ट्रपति आशियाना आम लोगों के लिए खुल जाएगा। इसे लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने निर्देश दिए, जिसपर शनिवार को राष्ट्रपति सचिवालय के अधिकारी देहरादून पहुंचे और राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान अधिकारियों ने आशियाना में जनता की सुविधा के लिए आवश्यक सुविधाएं जुटाने के निर्देश दिए हैं।

आपको बता दे कि, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निर्देश पर अब देहरादून स्थित 186 साल पुराना, राष्ट्रपति आशियाना आम लोगों के लिए खुल जाएगा। हालांकि, अभी 21 एकड़ क्षेत्रफल में फैले इस परिसर का इस्तेमाल राष्ट्रपति बाडीगॉर्ड (पीबीजी) द्वारा किया जा रहा है।

इस परिसर को आम जन के लिए खोलने से पहले आवश्यक तैयारी के लिए शनिवार को आशियाना परिसर में राष्ट्रपति सचिवालय से अपर सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में उन्होंने उत्तराखंड सरकार के उच्चाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया।

इस दौरान तय किया गया कि आम लोग परिसर के मुख्य भवन तक प्रवेश कर सकेंगे। साथ ही लोगों को भारतीय सेना की 251 साल पुरानी रेजीमेंट पीबीजी के इतिहास और इसके 186 साल पुराने अस्तबल को देखने का भी मौका मिलेगा।

इस दौरान लोग इस परिसर के खूबसूरत बाग, कैफेटिरिया का भी आनंद ले सकेंगे। इस बैठक में परिसर को खोलने से पहले बिजली, पानी, पार्किंग की सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

वहीं बैठक में पीबीजी के सीओ कर्नल अमित बेरवाल, ओएसडी स्वाति शाही के साथ ही उत्तराखंड शासन के सचिव शैलेश बगोली, सचिन कुर्वे, पंकज कुमार पांडे, डीएम देहरादून स्वीन बंसल सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *